About Us

About Us

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा दिल्ली संपूर्ण भारत में निवास कर रहे जांगिड/सुथार ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरो कर संगठित करने एवं उनके सर्वगीण विकास हेतु प्रयास करने के उद्देश्य से मथुरा के स्वर्गीय श्री गोवर्धन दास जी, पंजाब के स्वर्गीय श्री पाला राम जी, लखनऊ के स्वर्गीय डॉक्टर इंद्रमनी जी ने अजमेर राजस्थान में बैठक आयोजित कर 26-27 दिसंबर 1906 को संगठन बनाया।कालान्तर में देश के अनेक विद्वान समाज के हितचिंतको जिनमे स्वर्गीय श्री जय कृष्ण मणिठीया का नाम उल्लेखनीय है ने सविधान पारित कराकर संस्था का रजिस्ट्रेशन सोसाइटी एक्ट 1860 के अन्तर्गत कराया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एस 27-1919 है । महा सभा का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत है हेड ऑफिस 440 , हवेली हैदरकुली चाँदनी चौक दिल्ली 110006 है संस्था ने सफलता पूर्वक 116 वर्ष पूरे कर लिए हैं वर्तमान में संस्था के संपूर्ण भारत से एक लाख से अधिक सदस्य बनाये जा चुके है संस्था द्वारा समाज के भमाशाहों की मदद से 900 वर्ग गज के भूखंड में पाँच मंज़िला भवन का निर्माण मुण्डका दिल्ली में करवाया जा रहा है जिसका उपयोग शीघ्र ही छात्रावास , महासभा का कार्यालय एवं समाज कल्याण के कार्यक्रमों हेतु लिया जावेगा, वर्तमान में महासभा के 16 प्रदेशों में प्रदेश कार्यालय स्थापित है ।जिनमे से एक राजस्थान प्रदेश सभा है ।
प्रदेशसभा राजस्थान
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेशसभा राजस्थान का गठन वर्ष 1974 में किया गया सर्व प्रथम श्री माधवदास जी शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष बना कर मंदिर सीताराम जी सुभाष चौक जयपुर में कार्यालय प्रारंभ किया गया था तत्तपश्चात् लगातार समय समय पर नये प्रदेशाध्यक्ष संविधान के अनुसार बनाये गये सभी प्रदेशाध्यक्षों एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के अथक प्रयासों एवं समाज के भामाशाहो की मदद से प्रदेशसभा राजस्थान का भवन 2/1 सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में 1000 वर्ग मीटर में तीन मंज़िला भवन बनवाया जा चुका है वर्तमान में इस भवन को छात्रावास, प्रदेश सभा राजस्थान एवं ज़िला सभा जयपुर के कार्यालय सहित सामाजिक एवं जन कल्याण के कायों के उपयोग में लिया जा रहा है आज अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान एक सुदृढ़ एवं संगठित संस्था के रूप में उभर कर सामने आई है वर्तमान में राजस्थान प्रदेश में 31 ज़िला सभायें बनायी जा चुकी है तथा सभी ज़िला सभाओं के अन्तर्गत अनेक तहसील सभा, ब्लॉक सभा , शाखा सभायें बनायी जाकर पदाधिकारियों द्वारा सफलता पूर्वक कार्य कर समाज को संगठित कर समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप लगभग 48000 संरक्षक एवं हज़ारों साधारण सदस्य बनाये जा कर एवं महासभा को मज़बूत करने के उद्देश्य हेतु नये सदस्य बनाने का कार्य भी निरन्तर प्रगति पर है। आज संपूर्ण जांगिड/सुथार समाज महासभा के झंडे तले संगठित होकर अंधविश्वासों व कुरूतियों को त्याग कर एक उन्नत समाज की संरचना कर परचम लहरा रहा है वर्तमान में प्रदेश सभा एवं इसकी इकाइयाँ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता , कोरोना त्रासदी के दौरान हुई आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की विधवा पेंशन, वृद्धजनों का सम्मान समारोह , प्रतिभा सम्मान समारोह, वृद्धजनों हेतु निःशुल्क धार्मिक यात्राये, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर , चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाओ में मदद, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण , पर्यावरण एवं वृक्षारोपण सरकारी योजनाओं का लाभ , एकता का संदेश आओ मिलकर साथ चले एवं महासभा के कार्यों का प्रचार प्रसार , महासभा के नये सदस्य बनाना इत्यादि सेवा कर समाज बन्धुओं को लाभान्वित करने का कार्य महासभा प्रधान श्री रामपाल जी शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठ यथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री ओम प्रकाश जांगिड, महामंत्री श्री रमेश चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री बृज किशोर शर्मा, वरिष्ठ मंत्री श्री उमेश चंद्र शर्मा , विधि सलाहकार एडवोकेट श्री बी.सी. रावत ,मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बसंत कुमार जांगिड, प्रवक्ता श्री महेश जाँगिड, कार्यालय मंत्री श्री सचिन हर्षवाल, मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रभात शर्मा, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री नवीन जाँगिड , अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती स्मिता जांगिड , अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ श्री मनरूप जाँगिड , अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट श्री श्याम सुंदर लदरेचा, अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर महावीर जॉगिड , कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट सुनील कुमार जांगिड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रोहितास जाँगिड सहित अनेक समाज सेवकों, समस्त ज़िलासभा, ब्लॉक सभा ,तहसील सभा , समस्त शाखा सभा के पदाधिकारियों एवं भामाशाहो के सहयोग से समाज को लाभान्वित किया जा रहा है ।
संस्था के उद्देश्य

  • ◦ जांगिड ब्राह्मणों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक , नैतिक ,सांस्कृतिक उत्थान के उपाय करना व उनमे शिल्प,शिक्षा,कला - कोशल तथा विज्ञान आदि के महत्व का प्रचार करना ।

  • ◦ जांगिड ब्राह्मणों को संगठित करना तथा समाज में फैली हुई कुरीतिओं को दूर करना ।

  • ◦ जाँगिड ब्राह्मणों के सामाजिक , आत्म -सम्मान , वैधानिक हितों तथा सामाजिक गौरव की रक्षा करना ।

  • ◦ आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के समाज बन्दुओं व बहिनों के शिक्षा हेतु प्रबंध में सहयोग करना, स्वरोज़गार हेतु प्रशिक्षण व उचित मार्गदर्शन करना “शिक्षा कल्याण कोष “ स्थापित कर मेघावी छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना ।

  • ◦ समाज के पारस्परिक अथवा सामाजिक विवादों का यथोचित निति तथा सदभाव से निपटारे का प्रयत्न करना।

  • ◦ समाज की उन्नति के लिए समाचार -पत्र , पुस्तकें आदि प्रकाशित करना ।

  • ◦ महासभा के सिद्दांतो व उद्देश्यों के प्रचार तथा सामाजिक संगठन प्रसार हेतु प्रादेशिक, ज़िला,शाखा , ब्लॉक , तहसील , तथा ग्राम सभाओं आदि का विधान सभा क्षेत्रानुसार सभाओं का गठन करना ।साथ ही प्रतिवर्ष ब्रह्मऋषि अंगिरा जयंती एवं श्री विश्वकर्मा जयंती समारोहपूर्वक मनाया जाना ।

  • ◦ समाज से संबंधित सूचनाओं तथा सभी उपयोगी पुस्तकों का पुस्तकालय स्थापित करना ।

  • ◦ प्रदेश व ज़िला स्तर पर छात्रावास , कोचिंग सेंटर , पुस्तकालय व म्यूज़ियम स्थापित कर सफल संचालन करना संपूर्ण रास्ट्र में एकरूपता की दृष्टि से इनका नाम अंगिरा धाम रखा जावेगा।

  • ◦ विधवा /विकलांग /असाध्य रोग से पीड़ित समाज के महिला पुरुषों को आर्थिक सहयोग की व्यवस्था करना साथ ही चिकित्सा शिविर आयोजित करना ।

Testimonials

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur notted adipisicing elit sed do eiusmod tempor incididunt ut

Image

मुझे यह उल्लेख करने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा द्वारा दो साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है जिसके अंतर्गत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेघावी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग, विधवाओं को मासिक पेंशन , वृद्जनों को निःशुल्क धार्मिक यात्राये , सरकारी योजनाओं का लाभ इत्यादि अनेक सामाजिक कार्य करवाए जा रहे है जिन्हें दो साल बेमिसाल नामक पत्रिका में प्रकाशित किया जा रहा है। में इस दो साल बेमिसाल सफल कार्यकाल हेतु प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल एवं सभी पदाधिकारियों को उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कर्ता हूँ

श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री खाध, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर 

Image

मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, राजस्थान, जयपुर द्वारा 26 जनवरी, 2023 को प्रदेश भवन विद्याधर नगर, जयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समाज सेवी संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है। इससे देश प्रेम आपसी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को व्यापक बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। यह शुभ है कि इस अवसर पर महासभा के सोलर प्लांट और वेबसाइट का शुभारम्भ किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुझे याद किया। इसके लिये धन्यवाद । मैं अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और सहयोगियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए समारोह की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं

अशोक गहलोत(मुख्यमंत्री राजस्थान)

Image

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा पत्रिका "दो साल बेमिसाल" का प्रकाशन किया जा रहा हैं जिसमें विगत दो वर्षों में महासभा द्वारा जांगिड़ समाज के उत्थान हेतु किये गये प्रमुख कार्यों को संकलित किया जायेगा।

मैं इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, राजस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं जांगिड समाज बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा करता हूँ कि महासभा सच्ची सेवा भावना से कार्य करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगी।

सचिन पायलट (विधायक टोंक)

Image

बड़े हर्ष का विषय है कि अखिल भारतीय जांगिड ब्राहण महासभा, प्रदेश सभा, राजस्थान द्वारा विगत दो वर्षों में आगिड़ समाज के उत्थान के लिये किये गये कार्यों के संबंध मे "दो साल बेमिसाल' पत्रिका नामक का प्रकाशन किया जा रहा है।

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा जांगिड़ समाज के उत्थान के लिये किये गये कार्यों के संबंध में "दो साल बेमिसाल पत्रिका नामक पत्रिका का प्रकाशन किया जाना एक सराहनीय कदम है एवं में उक्त पत्रिका के सफल प्रकाशन की ईश्वर से कामना करता हूँ। एक बार पुनः अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, राजस्थान के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद

गुलाबचन्द कटारिया (नेता प्रतिपक्ष)

Image

मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, राजस्थान, जयपुर द्वारा 8 जनवरी, 2023 को प्रदेश सभा की वैमासिक मीटिंग का तुलसी साधना शिविर, काकरोली (राजसमंद) में आयोजन और दो साल बेमिसाल" पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है।

संस्था द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता, कोरोना काल में विधवाओं को मासिक पेंशन, समाज के वरिष्वजन का सम्मान और आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठजनों को धार्मिक यात्रा आदि पर विचार-विमर्श के लिए यह आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है।

आशा है इस अवसर पर लिए गए निर्णय से महासभा की सेवाओं और रचनात्मक कार्यों का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

मैं इस आयोजन और पत्रिका के प्रकाशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

अशोक गहलोत(मुख्यमंत्री राजस्थान)

Our Reach

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur notted adipisicing elit sed do eiusmod tempor incididunt ut

Icon

0

Total Members

Icon

0

Committee Members

Icon

0

Youth Members

Icon

0

Ladies Members