News & Events Details

Image
02-Feb-2023

2 फ़रवरी 2023 को विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में ज़िला सभा जयपुर द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा जयपुर, के तत्वाधान में हमारे आराध्य देव सृष्टि के रचियता, शिल्पीसम्राट भगवान श्री विश्वकर्मा जी की, जयंती के शुभअवसर पर एक विशाल शोभायात्रा विश्वकर्मा जयंती के पूर्व दिवस फरवरी2023गुरुवार,को प्रदेश ;सभा भवन विद्याधरनगर सेक्टर4,जयपुर से प्रारंभ की गई l जयपुर से प्रातः 11:15बजे प्रदेशसभा भवन में  माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास के मुख्य आतिथ्य में श्री संजय  हर्षवालजी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री संजयहर्षवाल जी ने समाज के लिए तीन प्रमुख मांगे रखी l प्रथम हमारे समाज का काष्ठ कला बोर्ड का गठन किया जावे l भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर  ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर पूर्ण अवकाश घोषित किया जावे तथाहाल ही में करौली में घायल हुई महिला कांति देवी जी जांगिड़ की दुर्घटना में हुई मृत्यु के एवज में मुआवजा एवं परिवार केकिसी सदस्य को नौकरी दिलाई जाए l माननीय कैबिनेट मंत्री महोदय श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावस ने अपने उद्बोधन मेंसर्वप्रथम महिला कांति देवी को तुरंत राहत दिलाने का आश्वासन दिया तथा काष्ठ कला बोर्ड के लिए अपनी ओर से राज्यसरकार को अनुशंसा आज ही करने का विश्वास दिलाया l आप ने  विश्वकर्मा जयंती के अवकाश हेतु अपनी ओर सेअनुशंसा और मुख्यमंत्री जी से बात करने का विश्वास दिलाया l
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने हमारे आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जी से प्रार्थना की की समस्त भारतवर्ष, राजस्थान प्रदेश सहित समस्त भगवान विश्वकर्मा जी के उपासको पर आशीर्वाद बनाए रखे l तत्पश्चात पूर्व प्रधान श्रीरविशंकर जी जांगिड़, प्रदेशअध्यक्ष श्री संजय जी हर्षवाल, जिला अध्यक्ष जिलासभा जयपुर, श्री बाबूलाल जी जांगिड़, प्रदेशसभा जिला सभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण, तहसीलसभा,शाखासभा एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवंउनके कार्यकारिणी के सदस्य समाज के सम्मानीय समाज बंधु, मातृशक्ति एवं जोश से लबरेज युवा साथियों ने  कैबिनेटमंत्री श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की आरती कर जयकारों के साथ, हरी झंडीदिखाकर शोभा यात्रा एवं वाहन रैली को रवाना किया गया l शोभा यात्रा का रूट अलका टॉकीज, सीकर रोड,चोमू पुलिया, झोटवाड़ा पुलिया, खातीपुरा पुलिया, खातीपुरा तिराहा, क्वींस रोड, अजमेर रोड, सोडाला, अजमेरपुलिया, गवर्नमेंटहॉस्टल चौराहा, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट,घाट की गुनी, अंडरपास होते हुए श्री विश्वकर्मामंदिर घाट की गुनी विश्वकर्मा मंदिर रहा l रास्ते में विभिन्न समितियों के अध्यक्ष गणों ने एवं समाज बंधु एवं मातृशक्ति नेभगवान विश्वकर्मा जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया l इसके उपरांत विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम के साथ पूजारीजी द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की आरती की गयी तथा प्रसाद वितरित किया गया।
तत तत्पश्चात सभा का आयोजनकिया गया, जिसमें शोभायात्रा में झांकियां लेकर आने वाली  सभी संस्थाओं एवं इस आयोजन में सहयोग करने वालीसंस्थाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
समाज बंधुओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के विषय में समाज को जानकारियां प्रदान की तथा भविष्य में औरबेहतर तरीके से शोभायात्रा निकाली जावे इस विषय में विचार विमर्श किय गया।
जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी जांगिड़ नेसामाजिक समरसता पर जोर देते हुए, सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विश्वास दिलाया कि आने वाली भगवानविश्वकर्मा जी की जयंती को और भी बढ़-चढ़कर मनाएंगे और भगवान विश्वकर्मा जी से प्रार्थना करते हैं कि समाज परअपनी कृपा इसी तरह बनाए रखेंl   !! जय श्री विश्वकर्मा जी!!   महेश चंद्र शर्मा जांगिड।   महामंत्री  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा
जिला सभा जयपुर