News & Events Details

Image
28-May-2023

*अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा लवाण का शपथग्रहण समारोह संपन्न

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा लवाण की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहणसमारोह 28 मई 2023 रविवार को विगास मोड पर तहसील अध्यक्ष लवाण श्रीमान बजरंग लाल जी जांगिड़द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमान संजय जी हर्षवाल प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभाराजस्थान एवं अध्यक्षता श्रीमान कैलाश जी जांगिड़ जिला अध्यक्ष जिला सभा दौसा विश्वकर्मा पूजन अतिथिडॉ अशोक पुदरपाड़ा वरिष्ठ उपप्रधान महासभा दिल्ली, दीप प्रज्वलन अतिथि डॉ मुकेश समलेटी जिला प्रभारीएवं उप प्रधान महासभा के सानिध्य में संपन्न हुआ।* *कार्यक्रम में शामिल हुए हमारे परम आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय जी हर्षवाल साहब एवं आपकेकार्यकारिणी के पदाधिकारी गण दौसा की इस पावन भूमि कर आपका सर्वप्रथम श्रीमान सत्यनारायण जीजांगिड़ विगास वाले संगठन मंत्री जिला सभा दौसा के प्रतिष्ठान पर सैकड़ों समाज बंधुओं के समक्ष आपकासाफा एवं फूल मालाओं से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । जलपान ग्रहण कर वहां से आपको 25 गाड़ियों के एस्कॉर्ट्स के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।* *कार्यक्रम का आरंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर सामूहिक आरतीद्वारा किया गया। आज के इस गरिमामय, भव्य समारोह मैं हजारों समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्जकराई।* *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथिओ, विशिष्ट अतिथिओ का स्वागत सम्मान साफा ,मोमेंटो, दुपट्टा एवं फूल माला के माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दौसा जिले के सभी तहसीलों काप्रतिनिधित्व रहा दौसा जिले के सभी 13 तहसीलों के तहसील अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्नहुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान संजय जी हर्षवाल साहब का 21 किलोकी फूलों की माला से सभी तहसील अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। हमारे जिले के प्रभारी डॉक्टरमुकेश जी समलेटी ,डॉ अशोक जांगिड़ वरिष्ठ उप प्रधान महासभा, श्रीमान जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जीजांगिड़ का सम्मान भी 21 किलो के फूलों की माला से एवं मोमेंटो ,साफा ,दुपट्टे से किया गया। *कार्यक्रम में जिले के सभी महासभा के पदाधिकारी गण ,प्रदेश सभा के पदाधिकारी गण, जिला सभा की कार्यकारिणी के सदस्य, तहसील अध्यक्ष मय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण को दुपट्टा मोमेंटो एवं फूलमाला के माल्यार्पण द्वारा सभी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं आकर्षक रहा।* *समारोह में प्रदेश सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सम्मानीय श्रीमान ओम प्रकाश जी जांगिड़ बिरकड़ी वालो ने अपनेउद्बोधन में प्रदेश सभा अध्यक्ष द्वारा संचालित विभिन्न नवाचार के बारे में विस्तार से समाज बंधुओं को जानकारीदी। श्रीमान ओम प्रकाश जांगिड़ जी ने प्रदेश सभा द्वारा चलाए जाने वाले जनगणना कार्यक्रम, समाज के वृद्धजनों को तीर्थों की यात्रा कराना,समाज के जरूरत बंद छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना, आगामी महाकुंभ के सफल संचालन के लिए सभी उपस्थित समाज बंधु एवं पदाधिकारियों को सहयोग की अपील गई । आपने समाज में चेतना जागृत करना , समाज को संगठित करने इत्यादि के बारे में विस्तार सेबताया गया।* *प्रदेश सभा के कोषाध्यक्ष महोदय ब्रजकिशोर जी शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में प्रदेश सभा के द्वारा किए जानेवाले कार्यओ का, सभी का सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया तथा समाज में एकता बनाए जाने पर जोड़ दिया।* *समारोह में महासभा के वरिष्ठ उपप्रधान श्रीमान डॉ अशोक जी जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में महासभा ,प्रदेशसभा ,जिला सभा, तहसील सेवा ,शाखा सभा के कार्यों में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए। तथा सभीसमाज बंधुओं को विनम्रता पूर्वक निवेदन किया कि व्हाट्सएप ग्रुप माध्यम से अनर्गल टीका टिप्पणी से बचनाचाहिए। हमें जो भी कुछ ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रेषित करनी हो बहुत ही सोच समझ कर करनी चाहिए।बिना जानकारी, आधी अधूरी सूचना समाज के ग्रुपों में नहीं लिखनी चाहिए। आपने बहुत ही प्रेरणादायकउद्बोधन दिया गया।* *उद्बोधन की अगली कड़ी में डॉ मुकेश जी समलेटी उप प्रधान महासभा एवं जिला प्रभारी दोसा द्वारा सभीसमाज बंधुओं को विनम्रता पूर्वक अपील समाज को संगठित कहने से ही अन्य समाजों की तुलना में हमारासमाज विकास कर सकता है। प्रदेश सभा द्वारा किए जाने वाले महाकुंभ के बारे में सभी समाज बंधुओं सेएकजुटता का परिचय देते हुए महाकुंभ को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की गई। हमें मिलजुलकर भाईचारे के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।* *परम सम्मानीय प्रदेशाध्यक्ष मुख्य अतिथि श्रीमान संजय जी हर्षवाल साहब द्वारा अपने उद्बोधन में जिले सेपधारे हुए सभी तहसील अध्यक्ष , समाज बंधुओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं श्रीमानबजरंग लाल जी को नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को इतने सुंदर आयोजन परबहुत-बहुत धन्यवाद दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश सभा द्वारा चलाए जाने वाले समस्तकार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया गया तथा हमारे प्रदेश में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमारेसमाज का वर्चस्व राजनीतिक क्षेत्र में बनाए रखने के लिए प्रदेश सभा समाज बंधुओं का एक महाकुंभ जयपुर मेंआयोजन करने पर गंभीरता से विचार कर रही है ।अति शीघ्र उसकी दिनांक घोषित कर दी जाएगी जिसमेंअधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सभी उपस्थित समाज बंधुओं कोयह विश्वास दिलाया गया की प्रदेश सभा सदैव आपके साथ है। मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो मैं हर संभवउसको करने का वादा करता हूं चाहे में प्रदेश अध्यक्ष रहूं या न रहूं मैं समाज सेवा के लिए सदैव आपके साथरहूंगा ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।* *कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए तहसील अध्यक्ष श्रीमान बजरंग लाल जी जांगिड़ एवं समस्तकार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। और आपके उज्जवल भविष्य की कामना कीगई।* *कार्यक्रम में श्रीमती नीलू जांगिड़ कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश सभा राजस्थान ने अपने उद्बोधन में सभी मातृशक्तिको संगठित होने एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर जोर दिया तथा तहसील सभा के महिलाप्रकोष्ठ के पदाधिकारियों शपथ भी दिलवाई गई।* *नवगठित तहसील कार्यकारिणी लवाण के पदाधिकारियों की शपथ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय जी हर्षवालसाहब एवं डॉ मुकेश जी समलेटी, डॉ अशोक कुमार जांगिड़ वरिष्ठ उपप्रधान महासभा दिल्ली ने दिलाई।* *कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी एवं उप प्रधान महासभा डॉ मुकेश जी समलेटी एवं श्रीमान तेजकरण जीजांगिड़ निवर्तमान महामंत्री जिला सभा दौसा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।* *समारोह के अंत में सभी समाज बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण करके अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान किया।* *कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष एवं आपकी टीम का, जिले की समस्त तहसीलों से पधारे हुए सम्मानीयतहसील अध्यक्ष महोदय एवं आपकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का जिन्होंने अपने व्यस्त समय में से समयनिकालकर तहसील सभा के नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की, कार्यक्रम कीशोभा बढ़ाई उसके लिए जिला सभा आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करती और आशा करती है कि भविष्य मेंभी आपका सहयोग और आशीर्वाद जिला सभा पर बना रहेगा।* *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान संजय जी हर्षवाल साहब प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, अध्यक्षता श्रीमानकैलाश जी जांगिड़ जिला अध्यक्ष दौसा, डॉक्टर अशोक कुमार जांगिड़ वरिष्ठ उपप्रधान महासभा दिल्ली, श्रीमान डॉ मुकेश जी समलेटी जिला प्रभारी एवं उपप्रधान महासभा, श्रीमान नरेंद्र जी डीडवाना संगठन मंत्रीमहासभा दिल्ली, श्रीमान नानकराम जी जांगिड़ संरक्षक महासभा, श्रीमान प्रदीप जी जांगिड़ उप प्रधान महासभादिल्ली, श्रीमान गिर्राज प्रसाद जांगिड़ प्रचार मंत्री महासभा दिल्ली, श्रीमान ओम प्रकाश जी जांगिड़ वरिष्ठउपाध्यक्ष प्रदेश व राजस्थान, श्रीमान ब्रजकिशोर जी जांगिड़ कोषाध्यक्ष प्रदेश सभा राजस्थान, श्रीमान योगेशजी कड़वानिया, श्रीमान भगवान सहाय जी जांगिड़ निवर्तमान जिलाध्यक्ष दौसा, श्रीमान हरिराम जांगिड़(पुस्तकालय अध्यक्ष) महामंत्री जिला सभा दौसा, श्रीमान चेतन जी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान महेंद्र कुमार जी जांगिड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान रमेश चंद जी रलावता वरिष्ठउपाध्यक्ष जिला दौसा, श्रीमान गिर्राज प्रसाद जी जांगिड़ बगीची वाले उपाध्यक्ष प्रदेश सभा राजस्थान, श्रीमानरामकिशोर जी रेंजर साहब वरिष्ठ समाज सेवक,श्रीमान गिर्राज प्रसाद जी जांगिड़ उपाध्यक्ष जिला दौसा, श्रीमान कजोड़ जी जांगिड़ मालगबॉस, पूर्व तहसील अध्यक्ष दोसा श्रीमान तेजकरण जी जांगिड़ निवर्तमानमहामंत्री जिला दौसा, श्रीमान ओम प्रकाश जी जांगिड़ उपाध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान गोपाल लाल जीजांगिड़ पापड़दा कार्यकारी अध्यक्ष तहसील से दौसा ,श्रीमती नीलू जी जांगिड़ कार्यकारी अध्यक्ष महिलाप्रकोष्ठ प्रदेश सभा राजस्थान,   प्रदेश कार्यकारिणी संरक्षक श्रीमती शारदा जी, श्रीमती सीमा जी,जयपुरजिलाध्यक्ष कंचन जी जांगिड़ श्रीमती सीमा जी जांगिड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दौसा, श्रीमती अर्चना जीजांगिड़ तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दौसा, श्रीमान राजू जी जांगिड़ संगठन मंत्री जिला कार्यकारिणी दौसा, श्रीमान केदार प्रसाद जी जांगिड़ पूर्व तहसील अध्यक्ष महुआ, श्रीमान बनवारी लाल जी जांगिड़ कालोता वालेमंत्री जिला सभा दौसा, श्रीमान रामेश्वर जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष महुआ, श्रीमान दिनेश जी जांगिड़ पत्रकारतहसील अध्यक्ष बहरावंडा, श्रीमान दिनेश जी रावत तहसील अध्यक्ष दौसा, श्रीमान विनोद कुमार जी जांगिड़तहसील अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा, श्रीमान मुकेश कुमार जांगिड़ तहसील अध्यक्ष लालसोट, श्रीमान हंसराज जीजांगिड़ तहसील अध्यक्ष निर्झरना, श्रीमान राजेश जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष राहुवास, श्रीमान जयप्रकाश जीजांगिड़ तहसील अध्यक्ष नांगल राजावतान, श्रीमान सत्यनारायण जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष बसवा, श्रीमानराधेश्याम जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष सैंथल, श्रीमान राधेश्याम जी जांगिड़ रिटायर्ड प्रधानाचार्य तहसीलअध्यक्ष बेजूपाड़ा, श्रीमान सतीश जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष मंडावर, श्रीमान लल्लू जी जांगिड़ नेता वालेतहसील अध्यक्ष आंधी, श्रीमान घनश्याम जी जांगिड़ हरिपुरा पूर्व जिला अध्यक्ष दौसा, श्रीमान किशन जीजांगिड़ पूर्व तहसील अध्यक्ष दोसा, श्रीमान बाबूलाल जी जांगिड़ चावंडेड़ा, श्रीमान राजीव जी पटेल उपाध्यक्षजिला सभा दौसा, श्रीमान कैलाश सिंह जी गणेशपुरा संगठन मंत्री जिला सभा दौसा,श्रीमान भवानी शंकर जीरावत उप कोषाध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान मुकेश जी जांगिड़ अध्यक्ष नवयुवक मंडल दौसा, श्रीमानसत्यनारायण जी जांगिड़ संगठन मंत्री जिला सभा दौसा, आदि पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *उजाले अपनी यादों के* *हमारे साथ रहने दो,* *बड़ी दूर तलक रात ही रात होगी मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी* *किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी* *जय श्री विश्वकर्मा* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *हरिराम जांगिड़* *महामंत्री* *अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला दौसा*