News & Events Details

Image
26-Jan-2023

प्रदेशसभा भवन जयपुर में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण, प्रदेशसभा की वेबसाइट एवं सोलर प्लांट का उदघाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

*अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा, राजस्थानजयपुर*

*""गणतंत्र दिवस समारोह में सोलर प्लांट एवं प्रदेश सभा की वेबसाइट लांच की गई*""

*"राष्ट्रीय प्रधान श्री रामपाल शर्मा जी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदेशअध्यक्ष एवं प्रदेश सभाराजस्थान को प्रथम स्थान के पदक से पुरस्कृत करने की घोषणा"*

दिनांक 26 जनवरी 2023 ,को 74 वा गणतंत्र दिवस भारतीय जांगिड़ समाज में एक *स्वर्णिम ऐतिहासिक एवं एकयादगार दिन* के रूप में दर्ज हो गया हैl

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन प्रदेशसभा भवन जयपुर में किया गयाl

राष्ट्रीय प्रधान सम्माननीय श्री रामपाल शर्मा मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री रवि शंकर शर्मा एवं श्रीकैलाश बरनेला पूर्व प्रधान महासभा एवं श्री श्री गोपाल चोयल मुख्य सलाहकार महा सभा, पश्चिम बंगाल प्रदेश सभा केप्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा जी और राजस्थान के लोकप्रिय ऊर्जावान प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल द्वारा झंडारोहणसे कार्यक्रम का शुभारंभ किया l तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर भगवान विश्वकर्मा जी की वंदना और सामूहिक आरती कीगई और मां सरस्वती जी को प्रणाम कर प्रार्थना की गई!

मुख्य अतिथि *राष्ट्रीय प्रधान सम्माननीय श्री रामपाल शर्मा ने प्रदेश सभा की वेबसाइट https://abjbm.com लांच की तथा 15 किलो वाट के सोलर प्लांट का भी उद्घाटन कियाl* और हमारे *लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल*" ने गणतंत्र एवं बसंत पंचमी की समाज को शुभकामनाएं देते हुएअपने सदाबहार ओजस्वी भाषण में बताया कि:

1 *जांगिड़ ब्राह्मण - सुथार समाज कि इस वेबसाइट पर समाज के हर व्यक्ति की जानकारी उपलब्ध होने के साथ प्रदेशसभा की ओर से समाज हितार्थ के सारे कामों ,सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी भी एक क्लिक पर घर बैठे मिलसकेगीl*

2 *इस वेबसाइट की खासियत यह है कि इसमें समाज के मेघावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को अपने उच्चअध्ययन के लिए आर्थिक सहायता हेतु जानकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी के साथ उनके लिएप्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों में हॉस्टल सुविधा की जानकारी उपलब्ध होगी, वही समाज के आर्थिक रूप सेकमजोर वरिष्ठ जन के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा और कोरोना त्रासदी से हुई विधवा महिलाओं के पेंशन संबंधी जानकारीभी मिल सकेगी*

*अपने क्षेत्र में समाज से जुड़े चिकित्सकों और अधिवक्ताओं का डेटाबेस भी यहां ऑनलाइन मिल सकेगा ताकि जरूरतपड़ने पर इन से तुरंत संपर्क किया जा सके और लाभान्वित हो सकेl*

*समाज बंधुओं के सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए प्रदेश सभा में उपलब्ध बैंकट हॉल की जानकारी भीमिल सकेगी**

वेबसाइट लॉन्च होने के साथ ही प्रदेश सभा के समस्त कार्य पारदर्शी , एवं सुगम हो गए हैं l*राष्ट्रीय प्रधान श्री रामपाल जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल और प्रदेश सभा राजस्थान के कार्यों की भूरी भूरीप्रशंसा की और सोलर प्लांट का उद्घाटन कर वेबसाइट लॉन्च करते हुए समाज को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दीतथा वेबसाइट को समाज के लिए समर्पित किया l

गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी ,वेबसाइट लॉन्च ,सोलर प्लांट संस्थापन आदि की ढेरों शुभकामनाएं समाज को दी, औरसमाज से आग्रह किया कि सभी समाज बंधु इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें l और प्रथम रजिस्ट्रेशन उन्होंनेअपना स्वयं का करवाया और परिचय पत्र प्राप्त किया* l

*समारोह कार्यक्रम कोऑनलाइन जूम एप पर भी जिला अध्यक्षों को जोड़ा गया जिसमें जिला अध्यक्षों ने भी कार्यक्रम कोलाइव देखा सौर ऊर्जा संयंत्र एवं वेबसाइट के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया* *सोलर प्लांट के उद्घाटन के साथ ही बिजली का बिल लगभग शून्य हो जाएगा एवं हजारों रुपए की बचत प्रदेश सभा कोहोगी तथा वेबसाइट के माध्यम से जांगिड़ समाज की *जनगणना पंजीकरण के साथ सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉकअध्यक्षों, तहसील अध्यक्षों एवं शाखा सभा अध्यक्षों की कार्यकारिणी या उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण मय फोटोग्राफ इत्यादि अपलोड किया जा सकेगा, *समाज की हर प्रकार की जानकारी ,हर प्रकार के क्रियाकलापों कीजानकारी*, *प्रदेश सभा के द्वारा किए जा रहे कार्य और सेवाओं की जानकारी, एवं उपलब्ध सुविधाओं की प्राप्ति आदि के लिए भीवेबसाइट समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगीl*

महासभा के पूर्व प्रधान सम्माननीय श्री रविशंकर शर्मा एवं श्री कैलाश जी बरनेला, महासभा के मुख्य सलाहकार श्री श्रीगोपाल चॉयल महासभा उच्च अधिकार प्राप्त समिति के सदस्य श्री घनश्याम शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में हार्दिक प्रसन्नताव्यक्त करते हुए समाज को शुभकामनाएं देते हुए वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए आग्रह किया और प्रदेश सभा केकार्यों की हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की ।समारोह में सैकड़ों समाज बंधुओं के साथ-साथ महासभा एवं प्रदेश सभा तथा विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी भीसम्मिलित हुए सर्व श्री सुशील कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल ,डॉ अशोक जांगिड़ वरिष्ठ उप प्रधान,श्री गजानंदजांगिड़ सदस्य उच्च अधिकार प्राप्त समिति महासभा ,श्री रामजी लाल जांगिड़, श्री सुधीर डेरोलिया उप प्रधान महासभा, श्री राहुल शर्मा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासभा, श्री ओ.पी.जांगिड़ RAS. rtd.श्री देवेंद्र शर्मा RAS. rtd. एडवोकेट श्रीबी.सी. रावत विधि सलाहकार,श्री बृजकिशोर शर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ. प्रभात शर्मा मीडिया प्रभारी, श्री महेश शर्मा प्रदेशप्रवक्ता, श्री उमेश चंद्र शर्मा वरिष्ठ मंत्री, श्री सच्चिदानंद शर्मा (सचिन हर्षवाल) प्रदेश कार्यालय मंत्री, श्री सुरेश शर्मातीतरवाडिया प्रदेश मंत्री,श्री रोहिताश जांगिड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ , श्री हर्ष कुमार संगठन मंत्री श्री हरीराम जांगिड़ संपादक दीप विश्वकर्मा, श्री नरेश शर्मा विश्वकर्मा टुडे चैनल के हेड, श्रीमती स्मिता जांगिड़ महिला प्रकोष्ठअध्यक्षा , श्री नवीन जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीमती मंजू जांगिड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री विष्णु दत्तशर्मा प्रदेश मंत्री, श्रीमती हेमलता शर्मा उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुमारी अदिति डेरोलिया उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,श्रीबाबूलाल जांगिड़ जिला अध्यक्ष जयपुर,श्रीमती नीलू जांगिड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जयपुर श्री मनोज जांगिड़राजनीति प्रकोष्ठ, अनेकों कार्यकर्ता तथा विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी गण एवं अन्य सैकड़ों समाज बंधुओं ने इसकार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस *ऐतिहासिक* एवं *स्वर्णिम दिवस*(Golden day*)*के साक्षी बने और कार्यक्रम कोभव्य एवं सुंदर स्वरूप प्रदान किया।

*इस ऐतिहासिक दिवस पर प्रदेश सभा राजस्थान जयपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल जी द्वारा समाज के प्रतिकिए जा रहे कार्यों , समर्पण भावना योग्यता और अद्वितीय योगदान के लिए उनको *सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष* एवं *प्रदेशसभा राजस्थान को प्रथम स्थान* के पदक से पुरस्कृत एवं सम्मानित करने की घोषणा की गई तो सारा हॉल तालियों सेगुंजायमान हो उठा और सभी ने एकमत से राष्ट्रीय प्रधान जी का साधुवाद किया और विश्वकर्मा भगवान की जय जय कारके नारों से आकाश गुंजायमान हो गया*

*प्रदेश और राजस्थान को महासभा में प्रथम स्थान एवं प्रदेश अध्यक्ष को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के पदक से पुरस्कृत करनेकी राष्ट्रीय प्रधान जी की घोषणा से प्रदेश का समस्त जांगिड़ समाज एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी अत्यंत गौरवान्वितहुई है*

और *हम सब अत्यंत खुशी और प्रसन्नता व्यक्त करते हैं और राष्ट्रीय प्रधान सम्माननीय श्री रामपाल शर्मा साहब के प्रतिहार्दिक आभार, धन्यवाद एवं साधुवाद प्रकट करते हैंl*

*हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय हर्षवाल जी का हम हार्दिक हार्दिक अभिनंदन कर उनको बधाई देते हैं* *तथा समस्तप्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं* ,

*यह सब उपलब्धि प्रदेश सभा कार्यकारिणी के संयुक्त प्रयासों, एकजुटता -समन्वय एवं सहयोग, व समाज बंधुओं काअपार स्नेह ,सहयोग, भामाशाह /दानदाताओं का अपार प्रेम और सहयोग व आशीर्वाद का परिणाम है कि इन 2 वर्षों मेंप्रदेश सभा राजस्थान समाज के हितार्थ सेवा कार्यों के लिए आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है*

*आओ हम सब साथ मिलकर काम करें और एक दूसरे की बुराई एवं कमियां ढूंढने की बजाय प्रदेश सभा के हाथ मजबूतकरें प्रदेश सभा को आधुनिकीकरण की ओर ले जाने वाले प्रथम एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल जी केहाथ मजबूत करें ताकि आने वाले 1 साल में और भी अनेकों महत्वपूर्ण कार्य समाज के लिए -समाज के सामने प्रस्तुतकिए जा सकेl*

*कार्यक्रम के अंत में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश जांगिड़ ने समस्त प्रदेश कार्यकारिणी की ओर सेराष्ट्रीय प्रधान आदरणीय श्री रामपाल जी शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट कर सम्मान प्रकट किया lऔर आए हुएसभी अतिथियों व समाज बंधुओं व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों -कार्यकर्ताओं आदि का आभार और धन्यवादप्रकट किया,और सभी को शुभकामनाएं दी !*

*महामंत्री रमेश चंद्र शर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी आदि पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए प्रदेश सभा कार्यों कासंक्षिप्त उल्लेख किया गया तथा सफलतापूर्वक अपने परिपक्व अंदाज में बखूबी मंच संचालन किया* l

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी!

**कार्यक्रम की सफलता के लिए एक बार सभी को पुन:हार्दिक आभार धन्यवाद एवं अभिनंदन*!

*जय श्री विश्वकर्मा जी की* l

*जय भारत* l

ओमप्रकाश जांगिड़.* रमेश चंद्र शर्मा

*वरिष्ठ उपाध्यक्ष* * *महामंत्री*

*एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान जयपुर*

>*प्रदेश और राजस्थान को महासभा में प्रथम स्थान एवं प्रदेश अध्यक्ष को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के पदक से पुरस्कृत करनेकी राष्ट्रीय प्रधान जी की घोषणा से प्रदेश का समस्त जांगिड़ समाज एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी अत्यंत गौरवान्वितहुई है*

 और *हम सब अत्यंत खुशी और प्रसन्नता व्यक्त करते हैं और राष्ट्रीय प्रधान सम्माननीय श्री रामपाल  शर्मा साहब के प्रतिहार्दिक आभार, धन्यवाद एवं साधुवाद प्रकट करते हैंl*

 *हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय हर्षवाल जी का हम हार्दिक हार्दिक अभिनंदन कर उनको बधाई देते हैं* *तथा समस्तप्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं* ,

*यह सब उपलब्धि प्रदेश सभा कार्यकारिणी के संयुक्त प्रयासों, एकजुटता -समन्वय एवं सहयोग, व समाज बंधुओं काअपार स्नेह ,सहयोग, भामाशाह /दानदाताओं का अपार प्रेम और सहयोग व आशीर्वाद का परिणाम है कि इन 2 वर्षों मेंप्रदेश सभा राजस्थान समाज के हितार्थ सेवा कार्यों के लिए आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है*

*आओ हम सब साथ मिलकर काम करें और एक दूसरे की बुराई एवं कमियां ढूंढने की बजाय प्रदेश सभा के हाथ मजबूतकरें   प्रदेश सभा को आधुनिकीकरण की ओर ले जाने वाले प्रथम एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय हर्षवाल जी केहाथ मजबूत करें ताकि आने वाले 1 साल में और भी अनेकों महत्वपूर्ण कार्य समाज के लिए  -समाज के सामने प्रस्तुतकिए जा सकेl*

*कार्यक्रम के अंत में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश जांगिड़ ने समस्त प्रदेश कार्यकारिणी की ओर सेराष्ट्रीय प्रधान आदरणीय श्री रामपाल जी शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट कर सम्मान प्रकट किया lऔर आए हुएसभी अतिथियों व समाज बंधुओं व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों -कार्यकर्ताओं आदि का आभार और धन्यवादप्रकट किया,और सभी को शुभकामनाएं दी !*

*महामंत्री रमेश चंद्र शर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी आदि पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए प्रदेश सभा कार्यों कासंक्षिप्त उल्लेख किया गया तथा सफलतापूर्वक अपने परिपक्व अंदाज में बखूबी मंच संचालन किया* l

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी!

**कार्यक्रम की सफलता के लिए एक बार सभी को पुन:हार्दिक आभार धन्यवाद एवं अभिनंदन*!

*जय श्री विश्वकर्मा जी की* l 

*जय भारत* l

ओमप्रकाश जांगिड़.*  रमेश चंद्र शर्मा 

 *वरिष्ठ उपाध्यक्ष* *     *महामंत्री*

*एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान जयपुर*