News & Events Details

Image
21-May-2023

तहसील सभा मंडावर जिला दौसा की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

*अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा मंडावर जिला दौसा की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह 21 मई को तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय प्रधान श्री रामपाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय जी हर्षवाल ने की एवम गणेश पूजन व दीप पूजन के अतिथि डॉ अशोक जी जांगिड़(पुंदरपाड़ा)  वरिष्ठ उप प्रधान महासभा दिल्ली, डॉ मुकेश जी समलेटी उप प्रधान महासभा दिल्ली व जिला प्रभारी दौसा,जिला अध्यक्ष श्री मान कैलाश जी ठेकेदार   थे,।*

*दौसा जिला के समाज बंधुओं के लिए आज गौरव का दिन रहा हमारे सम्मानीय महासभा प्रधान श्रीमान रामपाल जी ने प्रथम बार दौसा जिले के . कार्यक्रम में शिरकत की आपका महुआ,लालसोट,बेजूपाड़ा, लवाण , बांदीकुई के समस्त पदाधिकारियों, जिला प्रभारी डॉ मुकेश समलेटी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष दौसा श्रीमान चेतन जी शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष, म हवा श्रीमान रामेश्वर जी मय समस्त कार्यकारिणी द्वारा 21 किलो फूलों की माला से माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर लिटिल फ्लावर स्कूल महुआ में बहुत ही भव्य स्वागत किया गया । महासमा प्रधान को महवा से पुलिस एस्कॉर्ट द्वारा आपको 21 गाड़ियों के जाब्ते के साथ मंडावर पहुँचे।*

*कार्यक्रम का आरंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना,दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर सामूहिक आरती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रामपाल जी प्रधान द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि समाज का राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के लिए प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें सभी समाज बंधु एकता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ में सम्मिलित हो। तथा प्रदेश सभा द्वारा  चलाए जाने वाले  जनगणना कार्यक्रम को सफल बनाएं। समाज बंधुओं से विनम्र अपील की सामाजिक कार्यों में हम सबको अपना सहयोग देना चाहिए ।*

*कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय जी हर्षवाल द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे लिए बड़े गौरव की बात है  कि कार्ड में प्रधान जी का नाम ना होने के बावजूद भी हमारे छोटे से अनुरोध से तहसील की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रधान जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की हमें प्रधान से शिक्षा लेनी चाहिए और सामाजिक कार्यों में हमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सभा द्वारा चलाए जाने वाले सामाजिक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी तथा महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने के लिए तथा जनगणना कार्य को जल्दी संपन्न कराने में अपना योगदान देने की अपील की ।*

*महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान डॉ अशोक जी ने अपने उद्बोधन में सभी समाज बंधुओं से विनम्रता पूर्वक अपील की गई थी समाज में एकता बनाने में हम सबको प्रयास करने चाहिए तथा महा सभा , प्रदेश सभा और जिला सभा  द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हमें पूरा सहयोग करना चाहिए।*
*मंच का संचालन करते हुए महासभा के उपप्रधान एवं जिला प्रभारी महोदय श्रीमान डॉ मुकेश समलेटी जी ने अपने उद्बोधन में तहसील सभा की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पधारे हुए सभी अतिथियों का एवं हमारे सम्मानीय प्रधान जी प्रदेश अध्यक्ष का शुक्रिया किया गया। हमारे महासभा के सम्मानीय प्रधान महोदय को विश्वास दिलाया कि दौसा जिला प्रदेश सभा द्वारा चलाए जाने वाले प्रत्येक कार्यों में अपना पूरा तन मन धन से सहयोग प्रदान करेगा एवं महासभा प्रदेश सभा द्वारा चलाए जाने वाले प्रत्येक कार्यों में तन मन धन से सहयोग करने में किसी भी जिले से पीछे नहीं रहेगा। डॉ समलेटी ने प्रदेश अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हमारे जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई घोषणा को हम सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।*

*कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महोदय श्रीमान कैलाश जी ठेकेदार जी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रदेश सभा द्वारा और जिला सभा द्वारा चलाए जाने वाले कार्यों में सहयोग करने की अपील की तथा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।*

*कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष मंडावर श्रीमान सतीश जी द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का एवं समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया गया*
*कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये । प्रस्तुत कार्यकम को सभी समाज बंधुओं ने  बहुत पसंद किया।*

*कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान श्रीमान रामपाल जी जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय जायसवाल साहब, महासभा के पदाधिकारी  महासभा के वरिष्ठ उपप्रधान डॉ अशोक जी जांगिड़, श्रीमान राधेश्याम जी जांगिड़,डॉ मुकेश समलेटी उप प्रधान एवं जिला प्रभारी, श्रीमान बजरंग लाल जी जांगिड़ उप प्रधान महासभा दिल्ली, श्रीमानo केशव जी जांगिड़ देलाडी उप प्रधान महासभा दिल्ली, श्रीमान ललित जी निदेशक प्रताप स्कूल बांदीकुई उपप्रधान महासभा दिल्ली, श्रीमान ओम प्रकाश जी जांगिड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश सभा राजस्थान,  श्रीमान नरेंद्र जी  जांगिड़  संगठन मंत्री महासभा दिल्ली,श्रीमान नानक राम जी जांगिड़ संरक्षक महासभा दिल्ली, श्रीमान रमेश जी जांगिड़ महामंत्री प्रदेश सभा राजस्थान, श्रीमान चेतन जी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान सुभाष जी जांगिड़ अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला सभा दौसा, श्रीमान हरिराम जी जांगिड़ महामंत्री जिला सभा दौसा, श्रीमान भगवान सहाय जी जांगिड़ निवर्तमान जिलाध्यक्ष दौसा, श्रीमान भारत भूषण जी जांगिड़ कोषाध्यक्ष जिला सभा दौसा, श्रीमान ओम प्रकाश जी निहालपुरा चुनाव अधिकारी जिला सभा दौसा ,श्रीमान तेजकरण जी जांगिड़ पूर्व महामंत्री जिला सभा दौसा, श्रीमान हरिराम जी जांगिड़ मीडिया प्रभारी एवं संपादक दीप विश्वकर्मा पत्रिका जयपुर ,श्रीमान किशन जी जांगिड़ पूर्व तहसील अध्यक्ष महोदय,श्रीमान कजोड़ जी जांगिड़ पूर्व तहसील अध्यक्ष दौसा, श्रीमान सत्यनारायण जी जांगिड़ संगठन मंत्री जिला सभा दौसा, श्रीमान रामेश्वर जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष महुआ, श्रीमान सत्यनारायण जी तहसील अध्यक्ष बसवा,श्रीमान  बजरंग लाल जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष लवान, श्रीमान मोहन जी मिस्त्री पूर्व तहसील अध्यक्ष महुआ, श्रीमान राधेश्याम जी जांगिड़ तहसील अध्यक्ष बेजूं पाड़ा ,श्रीमान गिर्राज प्रसाद जी जांगिड़ रामपुरा वाले, श्रीमान गिर्राज प्रसाद जी पूर्व तहसील अध्यक्ष लालसोट, श्रीमान केदार प्रसाद जी जांगिड़  पूर्व तहसील अध्यक्ष महुआ, श्रीमान तुलसीराम जी जांगिड़ हुडला एवं जिले के हजारों समाज  बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।*
*कार्यक्रम के अंत में सब ने प्रसादी ग्रहण करके अपने-अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया।   कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।*
*जय श्री विश्वकर्मा*
🙏🙏🙏🙏🙏
*आपका*
*हरिराम जांगिड़*
*महामंत्री*
*अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा दौसा*