News & Events Details

Image
07-May-2023

दि. 07.05.2023 को प्रदेश सभा भवन, विद्याधर नगर, जयपुर में विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए सम्पन्न मीटिंग का कार्यवाही विवरण

श्री संजय शर्मा(हर्षवाल), प्रदेशाध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, ष्सभा, राजस्थान कीअध्यक्षता तथा श्री रामपाल शर्मा, प्रधान के मुख्य आतिथ्य में जांगिड समाज के विश्वकर्मा महाकुंभ के  बारे मेंविस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा एवं आरती के उपरान्त सभी अतिथियोंका सम्मान किया गया।
इसके उपरान्त महामंत्री रमेशचन्द्र शर्मा ने मीटिंग के निम्नलितिखत ऐजेण्डे को पढकर सुनायाः-
1.  विश्वकर्मा महाकुंभ की आवश्यकता से समाज को अवगत कराना,
2.  विश्वकर्मा महाकुंभ की तैयारियां पर विचार विर्म एवं सुझाव ,
3. विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए वित्त एवं संसाधनों की व्यवस्था पर चर्चा
4.  महाकुंभ के सभी कार्यों हेतु विभिन्न समितियों का गठन पर चर्चा,
5.  विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए  उपयुक्त स्थान एवं तिथि पर चर्चा ,
   (प्रस्तावित स्थान - विद्याधर नगर स्टेडियम,सीकर रोड, जयपुर)
    ( प्रस्तावित तिथि -  दि. 27 अगस्त 2023 रविवार अथवा 03 सितम्बर 2023 रविवार),
ऐजेण्डे के प्रथम बिन्दू पर महामंत्री ने विश्वकर्मा महाकुंभ की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकारद्वारा हमारे जांगिड समाज की अनदेखी कर अभी तक जांगिड समाज के काष्ठ कला बोर्ड गठित नहीं करने, माघशुक्ला त्रैयोदशी को विश्वकर्मा जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने, शैक्षणिक उत्थान के लिएसमाज को जयपुर में 50 बीघा एवं प्रत्येक जिला स्तर पर 5-5 बीघा निःशुल्क भूमि आवंटन एवं समाज केराजनीति से जुडे बन्धुओं को उचित राजनीतिक स्थान पर नियुक्तियां प्रदान नहीं करने के कारण समाज मेंफेैले आक्रोश को देखते हुए विवश होकर विश्वकर्मा महाकुंभ आयोजित कर शक्ति प्रदर्शित करने का निर्णयलेना पडा है। अतः राज्य सरकार कृपया इन पर शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करे। इसके अतिरिक्त पूर्वविधान सभा चुनाव में सभी राजनैतिक पार्टियों के द्वारा टिकिट बटवारे में जांगिड समाज की अनदेखी की गईजिसके कारण भी जांगिड समाज में काफी रोष व्याप्त है।
इसके अतिरिक्त मीटिंग में सभी को अवगत कराया गया कि महाकुंभ की तैयारियों के लिए आज विस्तार सेमंथन किया जाना है इसके लिए जिन वक्ताओं को बोलने का अवसर नहीं मिले उनके लिए लिखित में सुझावहेतु कागज उपलब्ध करवाये गये हैं जिन पर सुझाव प्रदाता का नाम, मोबाईल नम्बर एवं हस्ताक्षर अंकित करशेष खाली पृष्ठ में अपने सुझाव अंकित कर सकते हैं। महाकुंभ जैसे विशाल कार्यक्रम के लिए निम्नलिखितसमितियों का गठन भी किया जाना हैः-
1. वित्त समिति - 11 सदस्यीय                        (1) अध्यक्ष ...........................................एवं 10 सदस्य
                                                                   ( 2) प्रत्येक जिले का जिलाध्यक्ष
2. निमंत्रण पत्र/एवं विज्ञापन समिति -200     (1) अध्यक्ष ............................................एवं 4 सदस्य
    पीले चावल वितरण आदि सभी जिला स्तर पर              (2) प्रत्येक जिले का जिलाध्यक्ष
3. टेंट एवं स्टेज समिति - 101 सदस्यीय           (1) अध्यक्ष ..........................................एवं 50 सदस्य
4. लाईट एवं साउण्ड समिति -21 सदस्यीय       (1) अध्यक्ष ..........................................एवं 20 सदस्य
5. खान-पान व्यवस्था समिति - 401 सदस्यीय   (1) अध्यक्ष ........................................एवं 300 सदस्य
6. पार्किंग एवं यातायात समिति -101 सदस्यीय  (1) अध्यक्ष ..........................................एवं 100सदस्य
 नोटः-यातायात व्यवस्था में प्रत्येक जिले का जिलाध्यक्ष एवं अधीनस्थ तहसील अध्यक्ष अपने जिले एवंतहसील की व्यवस्था देखेंगे।
7.  अतिथियों के रहने की व्यवस्था समिति -51 सदस्यीय (1) अध्यक्ष ............................एवं 50 सदस्य
8.  स्टेशनरी समिति - 11 सदस्यीय                  (1) अध्यक्ष ...........................................एवं 10 सदस्य
9. सामान्य कार्यों हेतु समिति-50 सदस्यीय        (1) अध्यक्ष .............................................एवं 49 सदस्य
10.सुरक्षा व्यवस्था समिति-50 सदस्यी             (1) अध्यक्ष .............................................एवं 49 सदस्य
महामंत्री ने अवगत करवाया कि आज की मीटिंग में वक्ता अधिक है एवं समय कम सभी महानुभावों को केवलऐजेण्डे के बिन्दुओं पर ही सटीक सुझाव देते हुए उनके द्वारा विश्वकर्मा महाकुंभ में क्या सहयोग दिया जावेगाइसके बारे में अपने विचार रखने हैं ताकि अधिक से अधिक वक्ता अपने विचार रख सकें।
इसके उपरान्त सर्व प्रथम प्रधान श्री रामपाल शर्मा सेे पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश सभा भवन मेंलिफ्ट का शिलान्यास उनके कर-कमलों द्वारा करवाया गया जिसके लिए सभी ने करतल ध्वनि से तालियांबजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
उद्बोधनः-
1.श्री राम प्रसाद जांगिड, जिलाध्यक्ष, अजमेरः- श्री रामप्रसाद जांगिड, जिलाध्यक्ष, अजमेर ने कहा कि वहलगभग 3000 व्यक्तियों को महाकुंभ में लाने का प्रयास करेंगे।
2.श्री अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष, बांसवाडाः- श्री अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष, बांसवाडा ने कहा कि विश्वकर्मामहाकुंभ के लिए पूर्ण सहयोग किया जावेगा।
3.श्री निम्बाराम, जिलाध्यक्ष, बाडमेरः- श्री निम्बाराम, जिलाध्यक्ष, बाडमेर जिनके पुत्र आई.ए.एस. है ने अपनेविचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा बाडमेर जिला लगभग 300 किलो मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है एवंसभी से सम्पर्क करने में काफी कठिनाई होती है एवं महाकुंभ के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है।अतः यदि प्रदेशाध्यक्ष जी प्रदेश के कुछ पदाधिकारियों को भेजे तो मीटिंग कर महाकुंभ के लिए सहयोग करनेपर विचार करना आसान रहेगा। फिर भी महाकुंभ के लिए पूर्ण सहयोग का प्रयास किया जावेगा।
4.श्री सोहनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष, भरतपुरः-श्री सोहनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष, भरतपुर ने कहा कि सभीजिलाध्यक्षों को इसके लिए जिम्मदारियों देनी चाहिये ताकि उनके द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर मीटिंग्सकरके इस कार्य को सफल बनाने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रदेश सभा से एकया दो व्यक्तियों को जिले वार भेजा जावे एवं वहां जिलाध्यक्ष के साथ मीटिंग्स आयोजित करके समाज मेंमहाकुंभ के लिए जागृति लाई जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके जिले से लगभग 200 व्यक्तियों कोमहाकुंभ में लाने का प्रयास किया जावेगा।
उन्होंने दिनांक 18 जून, 2023 को प्रदेष सभा की कार्यकारिणी की आगामी मीटिंग भरतपुर में आयोजित करनेएवं उसमें सभी प्रदेश सभा के पदाधिकारियों को भाग लेने का आग्रह किया साथ ही अवगत कराया कि यहमीटिंग करौली एवं सवाईमाधोपुर जिलों के सहयोग से भरतपुर में आयोजित की जावेगी।
5.श्री भँवरलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, बीकानेरः-श्री भँवरलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, बीकानेर ने कहा कि महाकुंभके लिए सोए हुए समाज को जगाने की आवष्यकता है एवं इसके लिए राजनीति से जुडे हुए समाज के व्यक्तियोंको भी जिम्मेदारी दी जानी चाहिये कि वह आगे आकर सहयोग करें। प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीजो जिलों में निवास करते हैं उन्हें भी इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिये। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला सभाबीकानेर के स्तर पर सभी व्यवस्थाऐं कर वह अच्छी भीड लेकर महाकुंभ में सम्मिलित होंगे।
6.श्री घासीलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, बूंदीः- श्री घासीलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, बूंदी ने आष्वस्त किया किबूंदी जिले से एक हजार समाज बन्धुओं को लाने का प्रयास किया जावेगा।
7.श्री कैलाशचन्द जांगिड, जिलाध्यक्ष, दौसाः- श्री कैलाशचन्द जांगिड ने कहा कि चूंकि हमारा दौसा जिलाजयपुर से समीप है अतः हम प्रयास करेंगे कि 10 से 15 हजार की संख्या में समाज बन्धुओं, महिलाओं एवंयुवाओं को सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए जो भी व्यय होगा उसकी व्यवस्थाऐं जिला सभा केस्तर से ही की जावेगी। उन्होंने इन व्यवस्थाओं के अतिरिक्त जिला सभा, दौसा की ओर से विष्वकर्मा महाकुंभके लिए रू0 5,00,000/- का सहयोग प्रदेश सभा को देने की भी घोषणा की।
8.श्री मांगेराम सुथार, जिलाध्यक्ष, हनुमानगढः- श्री मांगेराम सुथार, जिलाध्यक्ष, हनुमानगढ ने कहा किविश्वकर्मा महाकुंभ एक अच्छा निर्णय है। हनुमानगढ जिला सभा द्वारा भी समाज की मांगो के लिए मुख्य मंत्रीनिवास पर ज्ञापन भी दिया गया था परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यद्यपि हमारा जिला जयपुर सेलगभग 450 कि.मी. दूरी पर है फिर भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग का प्रयास करेंगे।
10.श्री जगदीश प्रसाद जांगिड, जिलाध्यक्ष, करौलीः- श्री जगदीश प्रसाद जांगिड, जिलाध्यक्ष, करौली ने कहाकि प्रदेश सभा की ओर से जिले में प्रभारी नियुक्त करें जो जिलाध्यक्ष के साथ मीटिंग कर कार्य योजना बनाएजिससे महाकुंभ में सफलता प्राप्त हो सके क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है जिसके लिए गांव-गांव एवंढाणी-ढाणी सम्पर्क करने की आवश्यकता होगी हांलाकि समाज में पूरा उत्साह है और यह महाकुंभ सफलहोगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो महाकुंभ जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही आयोजित करलिया जावे क्योंकि इसके अधिक विलम्ब नहीं करना चाहिये।
11.श्री जंवरीलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, नागौरः- श्री जंवरीलाल जांगिड, जिलाध्यक्ष, नागौर ने अपने उद्बोधन मेंकहा कि प्रस्तावित महाकुंभ के लिए नागौर जिले से अधिक से अधिक संख्या में समाज बन्धुओं को सम्मिलितकरने का प्रयास किया जावेगा। इस पर प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय शमा(हर्षवाल) ने कहा कि कार्यकारी प्रधान श्रीलादूराम जांगिड ने नागौर से 32 बसें भरकर लाने का आष्वासन दे रखा है। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमश्री लादूराम जी की मंशा के अनुसार ही महाकुंभ में लाने का प्रयास करेंगे।
12.श्री बाबूलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष, जयपुरः- श्री बाबूलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष, जयपुर ने अपने उद्बोधन में कहाकि यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे जयपुर जिले में यह महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय हुआ है। चूंकियह कार्य काफी विशाल है अतः इसके लिए मेरा सुझाव हेै कि इसके लिए प्रदेशाध्यक्षजी, प्रधान जी, पूर्वप्रधान जी एवं गणमान्य महानुभाव विस्तार से समय समय पर चर्चा कर निर्देश प्रदान करें तो उचित रहेगा।जयपुर जिले की समस्त ब्लॉक, तहसील, शाखा सभा एवं विभिन्न समितियों की मीटिंग हाल ही में प्रदेश सभा मेंआयोजित की थी जिसमें सभी ने अपने स्तर पर व्यवस्थाऐं कर लगभग पच्चीस से छब्बीस हजार की संख्या मेंमहाकुंभ में समाज बन्धुओं को लाने के लिए आश्वस्त किया है। मेरा प्रयास रहेगा कि जयपुर जिले से पचासहजार से भी अधिक की संख्या में महाकुंभ में समाज बन्धुओं, मातृशक्ति एवं युवाओं को लाने का प्रयास कियाजावेगा। उन्होंने इन व्यवस्थाओं के अतिरिक्त जिला सभा, जयपुर की ओर से विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए रू0 1,00,000/- का सहयोग प्रदेश सभा को देने की भी घोषणा की।
13. श्री हरिनारायण जांगिड, जिलाध्यक्ष, सीकरः-श्री हरिनारायण जांगिड, जिलाध्यक्ष, सीकर ने कहा कि सभीसमाज के लोगों ने महाकुंभ कर शक्ति का प्रदर्षन किया है एवं उनको इसका प्रतिफल भी मिला है अतः हमारेसमाज का भी यह महाकुंभ आवश्यक है एवं हमारे समाज को भी राजनीति में आगे आना चाहिये। उन्होंने कहाकि सारे महाकुंभ की जन संख्या का एक चौथाई (लगभग 20 से 25 हजार) सीकर जिले का होगा ऐसा प्रयासरहेगा।
14.श्री खुशीराम जांगिड, हरियाणाः- मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा श्री खुशीराम जांगिड ने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश में काष्ठ कला बोर्ड गठित हो चुका है उसी अनुरूप राजस्थान में भी राज्य सरकार द्वारा द्वारा इसकीघोषणा शीघ्र की जानी चाहिये। उन्होंने हरियाणा में समाज के आयोजित बडे कार्यक्रमों का भी उदाहरण देते हुएकहा कि हमें इस विशाल कार्यक्रम के लिए घर घर में सम्पर्क करना होगा तभी यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा।
15. श्री प्रभू बरनेला प्रदेशाध्यक्ष, मध्य प्रदेशः- श्री प्रभू बरनेला, प्रदेशाध्यक्ष, मध्य प्रदेश ने कहा कि समाज केजो व्यक्ति राजनीति से जुडे हुए है चाहे वह वार्ड पंच, सरपंच, प्रधान, एम.एल.ए. या किसी सरकारी संस्था केपदाधिकारी हों उनको भी इस प्रस्तावित विष्वकर्मा महाकुंभ के प्रचार प्रसार में पूर्ण सहयोग करना चाहिये ताकिगांव-गांव ढाणी ढाणी तक इसका प्रचार प्रसार हो सके। प्रचार प्रसार इस तरह से हो कि किसी भी शहर केप्रवेश के हाईवेज पर होर्डिंग्स लगाये जायें वहां पर ही शहर के बाहर से आने वाले समाज बन्धुओं का पंजीकरणहो जावे जिससे बाहर से कितनी संख्या में समाज बन्धु महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे हैं पता लग सके। इसमहाकुंभ में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो सके ऐसे प्रयास होने चाहिये।
16.  श्री रोहिताश जांगिड, प्रदेशाध्यक्ष, महाराष्ट्रः- श्री रोहिताश जांगिड, प्रदेशाध्यक्ष, महाराष्ट्र ने कहा कि चूंकिहम एक ऐसी योजना बना रहे हैं जिससे विशाल संख्या में समाज बन्धुओं को सम्मिलित करना है अतः इसकेलिए हमें युवाओं को आगे लाना होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा श्री राहुल जांगिड को अपनी महत्वपूर्णभूमिका अदा करनी चाहिये। राजस्थान में हमारे समाज की सबसे अधिक जनसंख्या निवास करती है अतः इसमेंराजस्थान के सभी जिलों को भरसक प्रयास करने होंगे। प्रस्तावित महाकुंभ के लिए महाराष्ट्र प्रदेश भी यथोचितसहयोग करेगा।
17.  श्री कैलाशचन्द शर्मा(सालीवाले), सदस्य, उच्च स्तर समिति, महासभा, दिल्लीः-श्री कैलाश चन्दशमा(सालीवाले), सदस्य उच्च स्तर समिति, महासभा, दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रस्तावित विश्वकर्मामहाकुंभ के लिए प्रदेश सभा, राजस्थान द्वारा की जा रही तैयारियों जिसमें विभिन्न समितियों के गठन का भीप्रस्ताव है से स्पष्ट है कि यह पूर्णरूप से सफल होगा लेकिन इसके लिए हमें प्रत्येक जिलाध्यक्ष, ब्लॉक, तहसील, शाखा सभा एवं समितियों के अध्यक्षगणों से समय समय सम्पर्क रख कर इसकी तैयारियों काजायजा लेना होगा एवं जहां पर कमियों देखी जाऐं उन्हें तुरन्त दुरूस्त करना होगा।
18.  श्री घनश्याम शर्मा(पंवार) सदस्य, उच्च स्तर समिति, महासभा, दिल्लीः- श्री घनश्याम शर्मा(पंवार), सदस्यउच्च स्तर समिति, महासभा, दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक ऐसा महायज्ञ होगा जिसमें सभी कीआहुतियां जरूरी होगी एवं इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किया जावेगा।
19.  डॉ.अशोक शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान, महासभा, दिल्लीः- डॉ. अशोक शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान, महासभा, दिल्ली ने कहा कि विश्वकर्मा महाकुंभ आयोजित करने में काफी विलम्ब हो चुका है एवं यदि संभव हो तोइसको माह जून में किया जावे। उन्होंने कहा कि चूंकि महाकुंभ जयपुर में आयोजित किया जा रहा है एवं जयपुरमें अच्छी संख्या में समाज बन्धु निवास करते हैं। अतःइसके लिए यदि जिलाध्यक्ष, जयपुर अपने ब्लॉक, तहसील, शाखा सभा एवं समितियों से सम्पर्क कर कार्यवाही करेंगे तो संख्याबल अधिक हो सकता है।
20.  डॉ. मुकेश समलेटी, पूर्व जिलाध्यक्ष, दौसाः- डॉ. मुकेश समलेटी, पूर्व जिलाध्यक्ष, दौसा ने कहा कि समाजमें अपने अधिकारों का प्राप्त करने के लिए गहरा रोष है एवं उनको केवल चिन्गारी की आवश्यकता है। उन्होंनेकहा कि इस विशाल कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जावे जो प्रदेश सभाको समय समय पर अपडेट कर सके। मैं विश्वास करता हूॅं कि समाज बन्धुओं के घर घर तक इसका संदेशपहुंचाने के भरसक प्रयास किये जावेंगे एवं महाकुंभ को सफल बनाया जावेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सहीसमय है कि हमें हमारे राजनीति में भाग लेने वाले समाज बन्धुओं को भी अपना धरातल मजबूत करते हुए तैयाररहना होगा ताकि आगामी विधान सभा चुनावों में भाग ले सकें।  
21.  श्री मनरूप जांगिड, अध्यक्ष, राजनैतिक प्रकोष्ठ, प्रदेश सभा, राजस्थानः-श्री मनरूप जांगिड, अध्यक्ष, राजनैतिक प्रकोष्ठ, प्रदेश सभा ने कहा कि विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए हमें घर घर जाकर सम्पर्क करनाआवश्यक होगा जिसके पूर्ण प्रयास किये जावेंगे एवं संसाधनों के लिए भामाशाहों से सहयोग लिया जावेगा।उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राजनीति में भाग लेने वाले भी इसमें सहयोग करें।
22श्री जे.पी. शर्मा, उपाध्यक्ष, प्रदेश सभाः-श्री जे.पी.शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान ने कहा कुछ समय पूर्वमेरे द्वारा व्हाट्स एप पर विश्वकर्मा महाकुंभ की तैयारियों के लिए में विस्तार से अपने विचार रखे थे एवंप्रस्तावित महाकुंभ में लगभग 4 से 5 करोड रूपये का व्यय होना संभावित है। अतः जन जन तक सम्पर्क केसाथ साथ हमें वित्तीय प्रबन्धन पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
23.श्रीमती नीलू जांगिड, जिलाध्यक्ष,जयपुर(महिला प्रकोष्ठ)ः- श्रीमती नीलू जांगिड, जिलाध्यक्ष(महिलाप्रकोष्ठ), जयपुर ने अपने उद्बोधन में मीटिंग में उपस्थित सभी से भगवान श्री विश्वकर्मा जी के नाम की शपथ केसाथ यह वचन देने का आग्रह किया कि वह विश्वकर्मा महाकुंभ में अपने घर की महिलाओं को भी साथ लेकरआयेंगे। इसके लिए सभी ने हाथ उठाकर उनके आग्रह को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि महिलाऐं इस कार्य मेंकभी भी पीछे नहीं रहेंगी। हम घर घर जाकर महिलाओं से सम्पर्क कर महाकुंभ में सम्मिलित होने का आग्रहकरेंगी और पूरा विश्वास है कि यह महाकुंभ विशाल संख्या जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी पर्याप्त होगी एवंयह कार्यक्रम सफल होगा।
24.   श्रीमती सविता जांगिड, जिलाध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ)अजमेरः-श्रीमती सविता जांगिड, जिलाध्यक्ष, अजमेर ने कहा कि आज की मीटिंग में जयपुर की महिलाओं की संख्या बहुत कम है। अतः महिलाओं कोचाहिये कि वह समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेवे। अजमेर में किसी भी मीटिंग में महिलाओं की संख्याभरपूर होती है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा महाकंुभ के लिए अजमेर जिले से अधिक से अधिक संख्या में भागलेने के लिए प्रयास किया जावेगा।
25.श्रीमती नीलम जांगिड, अध्यक्ष, कुबेर समिति, जयपुरः-श्रीमती नीलम जांगिड, अध्यक्ष कुबेर समिति, जयपुर ने प्रस्तावित महाकुंभ में महिलाओं को अधिक से अधिक सम्मिलित करवाने के प्रयास करने काआश्वासन दिया।
26.श्री सांवरमल जांगिड, महामंत्री, महासभा, दिल्लीः- श्री सांवरलाल जांगिड, महामंत्री, महासभा, दिल्ली नेकहा कि हाल ही में राजस्थान के प्रदेशाध्यक्षश्री संजय शर्मा(हर्षवाल) को सर्वश्रेष्ठ प्रदेशाध्यक्ष का पारितोषिकमिला है एवं निःसन्देह विश्वकर्मा महाकुंभ जैसा विशाल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राजस्थान सक्षम हैअतः इसके लिए हमें समाज के जन-जन तक पहुंच कर तन-मन-धन से जुटना होगा। उन्होंने आश्वस्त कियाकि महासभा, दिल्ली प्रस्तावित महाकुंभ के लिए हर प्रकार का सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। हमें सभीके विचारों सुना है एवं हमें पूर्ण विश्वास है कि यह विश्वकर्मा महाकुंभ सफल होगा।
27.श्री श्रीगोपाल चोयल, मुख्य सलाहकार, महासभा, दिल्लीः- श्री श्रीगोपाल चोयल, मुख्य सलाहकार, महासभा, दिल्ली ने आज की मीटिंग में सम्मिलित हुए सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि सभी जिलाध्यक्षोंके उद्बोधनों से स्पष्ट है कि यह महाकुंभ सफल होगा एवं महासभा, दिल्ली इसके लिए सहयोग के लिए हमेशातैयार रहेगी।
28.श्री संजय शर्मा(हर्षवाल), प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश सभा, राजस्थानः- श्री संजय हर्षवाल, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा किइस प्रस्तावित विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए प्रदेश सभा, राजस्थान भरसक प्रयास कर रही है। लगभग सभीजिलाध्यक्षों एवं अतिथियों ने इस महाकुंभ के लिए अपने अपने विचार आपके सामने रखे हैं जिससे स्पष्ट है किहमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस महाकुंभ को अपना कार्यक्रम मानकर इसमें तन-मन-धन से जुटना होगाक्योंकि यदि किसी कारणवश यह महाकुंभ असफल होता है तो इसके लिए समाज की प्रतिष्ठा कम होगी न किमहासभा या प्रदेश सभा की। अतः मेरा सभी समाज के प्रदेश वासियों से पूरजोर शब्दों में आग्रह है कि एक दिनसमाज के लिए अवश्य देें और इस कार्यक्रम को सफल बनावें। उन्होंने राजनीति में अब तक चल रहे ढर्रेजिसमें हमारे समाज द्वारा आधे वोट भारतीय जनता पाटी एवं आधे वोट कॉंग्रेेस को देकर परिणाम शून्य कियाजाता रहा है उसको समाप्त कर एक ही पार्टी को वोट देने की नीति पर चलना होगा ताकि हमारी जनसंख्या कीताकत का अहसास पार्टियों को हो सके। उन्होंने प्रस्तावित महाकुंभ में ग्यारह हजार महिलाओं की कलश यात्राप्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती स्मिता जांगिड की अगुवाई में करने की भी घोषणा की जिसका सभी नेतालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने आज की मीटिंग में दूर दूर से पधारे सभी का प्रदेश सभा की ओर सेहार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
29.श्री रविशंकर शर्मा, पूर्व प्रधान, अ.भा.जां.ब्रा.म., दिल्लीः- श्री रविशंकर शर्मा, पूर्व प्रधान द्वारा कहा किप्रदेश के जिलाध्यक्ष मौजूद हैं एवं सभी के चेहरे पर प्रसन्नता है कि कब महाकुंभ की तिथि घोषित हो औरतैयारियों में जुट जायें। चूंकि यह प्रस्तावित विश्वकर्मा महाकुंभ में काफी खर्चा होगा अतः इसके लिए में प्रधानश्री रामपाल जी आग्रह करूंगा कि वह सभी प्रदेशाध्यक्षों को निर्देशित करे कि वह इस कार्यक्रम के लिए एकएक लाख रूपया प्रदेश सभा, राजस्थान को भेजे साथ ही प्रदेशाध्यक्षश्री संजय शर्मा जी से भी आग्रह करूंगाकि वह प्रत्येक जिले में अपनी मीटिंगें रखे एवं उन मीटिंग्स के समाचार वहां के स्थानीय समाचार पत्रों में छपेताकि वहां का बच्चा बच्चा यह जान सके कि हमारे समाज का महाकुंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानजी द्वारा इस महाकुंभ के लिए आज 3 सितम्बर, 2023 की तिथि घोषित करनी चाहिये ताकि इसकी तैयारियांजोर-शोर से प्रारम्भ हो सके। अक्टूबर में आचार संहिता लगने की संभावना है अतः इससे पूर्व यह महाकुंभआयोजित करना आवश्यक हेै। इसके लिए प्रत्येक जिलाध्यक्ष सहयोग करे। प्रदेषाध्यक्ष संभागों में जाकरइसका प्रचार प्रसार करे ताकि वहां के स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से समाज बन्धुओं को ज्ञात हो सके।
30.श्री रामपाल शर्मा, प्रधान, अ.भा.जां.ब्रा.म., दिल्लीः- दिल्ली महासभा प्रधान श्री रामपाल शर्मा ने अपनेउद्बोधन में कहा कि हमें पक्ष विपक्ष का भेदभाव मिटाकर एक होना होगा एवं विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए सभीको फोन से सम्पर्क करना होगा एवं घर घर जाकर सम्पर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि याद रखें विश्वकर्मामहाकुंभ का श्रेय आप सभी समाज बन्धुओं का जायेगा न कि किसी ओर को। पत्रकार के रूप में उन्होंने श्रीहरिराम जांगिड, सम्पादक, दीप विश्वकर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक नजरिये से समाचार छापते हैंयदि मेरे से कोई गलती भी हुई है तो यह उसको भी छापते हैं एक पत्रकार का यही सही कर्तव्य है। समाज केअन्य पत्रकार श्री नरेश शर्मा, सम्पादक, विश्वकर्मा टुडे एवं अन्य सभी भी बधाई के पात्र हैं कि इन्होंने समाज कीवास्तविक तस्वीर अपनी पत्रिकाओं के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचा रहे हैं। प्रस्तावित महाकुंभ के लिएमहासभा, दिल्ली आपके साथ खडी है एवं हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने कहा किविश्वकर्मा महाकुंभ के लिए मैं 27 अगस्त,2023 एवं 3 सितम्बर, 2023 की तिथियों में से एक तिथि रखीजावेगी। मेरा अनुरोध है कि तीन चार दिन में सभी प्रदेशाध्यक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर इसके बारे में और मशविरा कर सकते है।