News & Events Details

Image
02-Feb-2023

विश्वकर्मा जयन्ती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग का कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा पाली जिला शाखा द्वारा शिल्प ज्ञान विज्ञान कला कौशल के देव भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती  का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग काआज अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा जिला कलेक्टर  को ज्ञापन दिया गया.

महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने बताया की भवन निर्माण कार्य एवं कल कारखानो,  तकनीकी संस्थाओ मेकार्यरत श्रमिक, श्रम एवं ज्ञान विज्ञान के देवता भगवान  विश्वकर्मा को अपना आराध्य मानते है. परन्तु राज्य सरकार द्वारासार्वजनिक अवकाश घोषित नही करने के कारण श्रमजीवी जांगिड/ सुथार आराध्य की जयंती मनाने के लोकतांत्रिकअधिकारों से वचित रहेगा. 

ज्ञापन मे मांग की गई  है की 3 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी करनेपर लाखो श्रमिकों के सवेधानिक अधिकारो की रक्षा होगी, एवं वे अपने आराध्य की जयंती सहज भाव से मना सकेगे.

इस अवसर पर मंत्री चम्पालाल लूँजा , कोषाध्यक्ष विष्णु किजा , एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिघानिया, एडवोकेट विनोदजोपिग, डायाराम सायल, पुनाराम सायल, प्रचार मंत्री घेवरचंद आर्य, रामेश्वर लूँजा, गणेश किजा, राजेन्द्र जोपिग, ढगलाराम गुजरावास, गणपत दायमा, दिनेश पिडीहारिया सहित कई जने मौजूद रहे.