News & Events Details

Image
21-Apr-2023

ज़िलासभा सीकर द्वारा आरा मशीन संचालकों की समस्याओं के निवारण हेतु मीटिंग

सीकर : अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा जिला सभा द्वारा समाज के आरा मशीन संचालकों कीसमस्याओं के निवारण हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समाज के आरा मशीन संचालकों नेअपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि सरकार की अनदेखी के कारण समाज के सैंकड़ो परिवारबेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
मीटिंग की अध्यक्षता जिला सभा सीकर के अध्यक्ष श्रीमान हरिनारायण जी जांगिड ने की और अन्य मंचासीनविशिष्ट अतिथियों में श्रीमान बजरंग लाल जी जांगिड बसावा जिला परिषद सदस्य, श्रीमान सांवरमल जीजांगिड सरपंच बरसिंहपुरा खंडेला, शिक्षाविद श्री हीरालाल जी जांगिड पूर्व प्राचार्य सीकर, कार्यकारीजिलाध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल जी जांगिड पूर्व प्राचार्य, श्रीमान प्रभातीलाल जी जांगिड गिरदावर सीकर एवं श्रीअतुल कुमार जी जांगिड इंस्पेक्टर कारखाना एवं बायलर्स विभाग सीकर मौजूद रहे।
समाज के आरा मशीन संचालकों की समस्याओं, लाइसेंस नवीनीकरण, नामांतरण और स्थानांतरण, आदि कोअच्छी तरह सुनने के पश्चात श्रीमान प्रभाती लाल जी जांगिड गिरदावर सीकर एवं श्री अतुल कुमार जी जांगिडने विभागीय समस्याओं से निपटने के प्रोसीजर और कुछ नियम कानून के बारे में सबको अवगत कराया औरसलाह दी कि पहले पूरी जानकारी करके अपने को विभागीय खानापूर्ति पूरी करके आगे बढ़ना है। श्रीमानहीरालाल जी ने भी अपने उद्बोधन में सही जानकारी लेकर आगे बढ़ने से अच्छे रिजल्ट आने की पैरवी की। वहीश्रीमान सांवरमल जी जांगिड सरपंच कंचनपुरा ने समाज को आपसी मतभेद दूर कर एक साथ संगठन कोमजबूत कर इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रेरित किया। और कहा संगठन में ही शक्ति है और संगठन से हीसरकारों को झुकना पड़ सकता है अतः एक साथ आकर इसके लिए प्रयास करने होंगे।
अध्यक्ष श्रीमान हरिनारायण जी ने सभी बंधुओं को अच्छी उपस्थिति के लिये धन्यवाद देते हुये आश्वासन दियाकि सभी लोग संगठन को सहयोग करें तो हम आप लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगेचाहे इसके लिए हमें सरकार / प्रशासन से किसी भी लेवल पर मिलना पड़े।
इसके पश्चात उपस्थित समाज बंधुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिनारायण जी के नेतृत्व में उप वन संरक्षकसीकर के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाक़ात की और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए अपनीमांगों को ज्ञापन सौंपा। उप वन संरक्षक सीकर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि मेरे अधिकार क्षेत्र मेंजो भी होगा मैं आपका पूरा सहयोग करूंगा।
आज की मीटिंग में मुख्यतः निम्न समाज बंधु उपस्थित रहे :- जिलासभा उपाध्यक्ष श्रीमान जगदीश जीएवीवीएनएल, कोषाध्यक्ष लालचंद जी सबलपुरा, प्रह्लाद जी दूजोद,घनश्याम जी नीमकाथाना, लीलाधर जीएवं विजय कुमार जी फतेहपुर, ताराचंद जी पिपराली रोड़ सीकर, युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जी योग गुरुसीकर, मक्खन लाल जी कोटडी, सोहन जी सलेदीपुरा, रिछपाल जी कुदन, प्रकाश जी बिडोदी, जगदीश जीखूड़, ओम प्रकाश जी खूड़, हीरालाल जी बसावा, जुगल किशोर जी कुदन, घनश्याम जी, रामस्वरूप जी एवंसीताराम जी उदयपुरवाटी, नंदकिशोर जी सीकर, राकेश जी सीकर, अजय कुमार जी अशोक जी बिड़ोदीछोटी, कैलाश जी दीपपूरा, श्रवण जी दुगोली, रामेश्वर जी सुलियावास, सत्यनारायण जी रानोली, सोहन लालजी सलेदीपुरा, बजरंग लाल जी शाहपुरा, मोहनलाल जी सागवा, संदीप जी सागवा झुंझुनू आदि।
सभी समाज बन्धुओं ने जिलासभा सीकर के इस प्रयास को समाज के लिए बहुत अच्छा बताया और जिलाध्यक्षजी का धन्यवाद किया। तथा विश्वास दिलाया कि जब भी आवश्यकता पड़ेगी सीकर एवं झुंझुनू के आरामशीनसंचालक करीब 450 परिवार जिलासभा के सहयोग के लिए तन मन धन से तत्पर रहेंगें। 
राधेश्याम मांडण
*महामंत्री*
जिलासभा सीकर